Font को देवनागरी लिपि में कैसे लिखना चाहिए?
कंप्यूटर और मोबाइल
और
इन पर इंटरनेट इस्तेमाल करनेवाले साथियों के लिए
नीचे रोमन लिपि में टंकित किया गया शब्द
बहुत जाना-पहचाना है -
देवनागरी लिपि में भी ख़ूब लिखा जाता है!
कभी ऐसे - फोंट
या ऐसे - फोन्ट
कोई ऐसे लिखता है - फांट
तो कोई ऐसे - फाँट
कुछ लोग ऐसे भी लिखते हैं - फॉन्ट
कुछ लोगों को ऐसे लिखना अच्छा लगता है - फान्ट
तो कुछ लोग ऐसे पसंद करते हैं - फाण्ट
किसी को ऐसे पसंद है - फोण्ट
तो किसी को ऐसे - फौंट
कोई ऐसे भी लिख लेता है - फौन्ट
कोई ऐसे ही लिख पाता है - फॉण्ट
कोई ऐसे भी लिख देता है - फ़ौण्ट
ऐसे-ऐसे लोग भी हैं, जो फ़ौण्ट से ऊपर टंकित
किसी भी वर्तनी में नुक़्ता लगाकर लिखते हैं;
यथा - फ़ोंट, फ़ोण्ट, फ़ॉण्ट आदि!
ऐसे अभी तक किसी ने नहीं लिखा - फौण्ट
भविष्य में कुछ लोग ऐसे - फौण्ट
या किसी अन्य नए प्रकार से लिखना प्रारंभ कर सकते हैं!
आज दिनांक : 28.12.2009 को दोपहर 12.20 से 01.00 बजे के बीच
गूगल खोज ने जो गवाही दी, वह इस प्रकार है -
फ़ोंट : 786
फोन्ट : 7170
फ़ोन्ट : 586
फांट : 31300
फ़ांट : 226
फाँट : 14200
फ़ाँट : 55
फॉन्ट : 286000
फ़ॉन्ट : 145000
फान्ट : 2100
फ़ान्ट : 1270
फाण्ट : 1630
फ़ाण्ट : 105
फोण्ट : 932
फ़ोण्ट : 273
फौंट : 175
फ़ौंट : 5530
फौन्ट : 157
फ़ौन्ट : 9
फॉण्ट : 23400
फ़ॉण्ट : 614
फौण्ट : 0
फ़ौण्ट : 516
उक्त आँकड़े बता रहे हैं -
कुल 23 प्रकार के वर्तनी विशेषज्ञ इंटरनेट पर सक्रिय हैं
और इनकी संख्या में वृद्धि की पूरी संभावना है!
यह सब जानकर आप हिंदीभाषियों की सामर्थ्य का अनुमान लगा सकते हैं!
मै केवल इतना ही जानना चाहता हूँ -
Font को देवनागरी लिपि में सबसे सही ढंग से कैसे लिखा जाना चाहिए?
मैं इंडिक ट्रांसलिटरेसन से हिंदी लिखता हूँ ....सो फॉण्ट आता है font लिखने पर ......| सही क्या है ...जानकार प्रसन्नता होगी |
अपुन को भी जानने का है.
मै तो वेसे ही बहुत गलतिया करता हुं, अब मै केसे बताऊं ? इन्तजार रहेगां.
धन्यवाद
भाटिया जी,
ऐसे काम नहीं चलेगा!
कोशिश तो करनी ही चाहिए!
सही सीखने के लिए
कुछ ग़लतियाँ होना भी बुरा नहीं होता है!
फॉन्ट
ही सही है
मेरे व्यक्तिगत मत में
बी एस पाबला
फॉण्ट सही है-संस्कृत के हिसाब से.
फ+ऑ+ अर्द्ध ण+ट
अनुस्वार की ध्वनि के लिए वर्णमाला का संगत पंचमाक्षर प्रयोग होता है - किसके पहले लग रहा है, उस हिसाब से.
वैसे फॉंट या फॉन्ट भी हिन्दी के प्रयोग के हिसाब से सही है.
जरा 'टिप्पणी' शब्द पर नजर डालें - 36 तरीक से लिखा मिलेगा:)
आप ने अच्छा किया जो ये बात कही.
ब्लॉग हेडर में आप ने शृंगार गलत लिखा है.
श्रृंगार होता है.कॉपी पेस्ट कर ठीक कर लीजिए.
@बेनामी भैया !
काहे आफत मोल ले रहे हो?
"शृंगार" ही सही है बनिस्पत श्रृंगार के!!!!
बाकी तो राम जाने !!!!!
बेनामी की इस बात से सहमत कि "फ़ॉण्ट" ही अधिक सही है, गूगल सर्च भी यही अधिक सही बता रहा है…
सुरेश जी,
कुछ देर पहले गूगल सर्च ने यह बताया है -
फॉन्ट : 286000
फ़ॉण्ट : 618
फॉण्ट = ट्रान्स्लिटरेश
फ़ोन्ट = ब्य हिन्दी -एन्ग्लिश टोगल----दोनों ही सही होने चाहिये
फॉन्ट ही ज्यादा उचित लगता है।
व्याकरण के नियम से तो "फॉण्ट" ही लिखना चाहिए।
मेरे विचार में भी "फॉण्ट" ही सबसे सही है. रवि जी अच्छी जानकारी.
’फॉण्ट’ शब्द टाइप करने में थोड़ा अधिक कुंजियों का प्रयोग करना पड़ता है अतः आलस्यवश कुछ लोग अन्य वर्तनियां प्रयोग कर लेते हैं परन्तु ट से पहले न् का प्रयोग त्रुटिपूर्ण माना गया है। अतः ’फॉन्ट’ का उपयोग उतना ही गलत है जितना ’इन्टर’ गलत है। अब सवाल रहा ’फ’ के ऊपर चन्द्राकार लगाने का। जो फोनेटिकली परफेक्शनिस्ट किस्म के जीव हैं वह लगाते हैं जो नहीं हैं वह "सब चलता है" नीति का अनुपालन करते हुए कुछ भी लगा लेते हैं। पर सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल alternative spellings को भी शामिल करते हुए ढूंढ निकालता है अतः गूगल को सलाम !
सुशान्त सिंहल
www.thesaharanpur.com
सुशांत जी,
आपकी टिप्पणी बहुत महत्त्वपूर्ण है!
गूगल के साथ-साथ आपको भी सलाम!
". ... ... पर सबसे अच्छी बात यह है
कि गूगल alternative spellings को भी
शामिल करते हुए ढूंढ निकालता है,
अतः गूगल को सलाम!"
सुशांत जी,
सलाम के बाद यह कहना भी आवश्यक है कि
हिंदी के मामले में ऐसा होता नहीं है!
साक्ष्य के रूप में गूगल खोज के परिणाम
पोस्ट में उल्लिखित हैं!