फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तु...9 वर्ष पहले
-
कविता एक सुरीली : रावेंद्रकुमार रवि का नया शिशुगीत - *सभी नन्हे साथियों को ढेर-सारा प्यार!* नए साल में मैं अभी तक सरस पायस पर कोई रचना नहीं सजा पाया था! आज अंतरजाल पर विचरण करते समय मेरी मुलाकात अनुष्का से...13 वर्ष पहले
>> सोमवार, 11 जनवरी 2010 –
शब्दकोश-क्रम
प्रिय मित्रो,
आज नीचे दिए गए कुछ शब्दों को
कोश में निहित वर्णक्रम के अनुसार
सजाने में मेरी मदद कीजिए -
1. पंच
2. पद
3. पाँव
4. पाक
5. पिंड
6. पूँछ
7. पूछ
8. पृथक
9. पृष्ठ
10. प्रश्न
11. प्रांत
एक टिप्पणी भेजें
सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
रावेन्द्र जी,
वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह के फाइल प्रभाग में इस काम के लिये एक 'आनलाइन' प्रोग्राम भी उपलब्ध है-
देवनागरी शाटन (क्रमक)
आपने ठीक ही तो सजा रखे हैं .....!!
आप परिक्षा लेना चाहते है तो अलग बात है वरना गूगल के वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह पर जाएं.
धन्यवाद,
अनुनाद जी!
"हिंदी का शृंगार" करनेवाले
बहुत से विजिटर
आपके द्वारा दी गई
जानकारी से लाभान्वित होंगे!
हरकीरत जी!
आप यहाँ आकर
बहुत सच्चे मन से
"हिंदी का शृंगार"
करती हैं!
भाई,
संजय बेंगाणी जी!
"हिंदी का शृंगार" पर
किसी की परीक्षा नहीं ली जाती!
--
यहाँ जो भी आता है,
वह अपना परीक्षण स्वेच्छा से करता है!
बहुत सुंदर जी.
धन्यवाद
बहुत बढिया।
विद्वान लोग सजायें हम तो बस सजा हुआ देखना चाहते हैं।
Bahut badhiya ...
सिद्धेश्वर जी!
आगंतुकों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार!
जी मेरा फ़िलवक़्त परीक्षा देने/लेने का विचार नहीं है।
क्षमा करेंगे।
रावेंद्रकुमार रवि जी!
आपने तो चक्कर में ही डाल दिया!
सभी 11 शब्द सही क्रम में ही लगा रखे हैं।
हिन्दी के प्रचार व प्रसार में
आपके योगदान की सराहना करता हूँ!
तड़ित तीव्र , मन अकुलाया .
किन्तु कठिन- हिय , पिय ना आया .