Blogger द्वारा संचालित.

फ़ॉलोअर

मेरी ब्लॉग सूची

18 जुलाई 2010 से प्रत्येक पोस्ट में उठाई गई समस्या के समाधान से संबंधित पोस्ट भी प्रकाशित की जाएगी! पहले पूर्व प्रकाशित समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा! फिर एक सप्ताह के भीतर ही समस्या और उसके समाधान संबंधी पोस्ट प्रकाशित करने की योजना है! अपरिहार्य कारणवश ऐसा नहीं हो पा रहा है!

एक प्रश्न - 2

क्या आप जानते हैं --


"उर्दू"


कौन सी भाषा का शब्द है ?

राज भाटिय़ा  – (7 जनवरी 2010 को 10:07 pm बजे)  

जी सस्कृत ओर हिन्दी को सरल बना कर बनी है यह उर्दू,जिस मै कुछ शव्द फ़ारसी के भी है

Sulabh Jaiswal "सुलभ"  – (8 जनवरी 2010 को 11:53 am बजे)  

फ़ारसी,
आप विस्तार से बताएं

रावेंद्रकुमार रवि  – (8 जनवरी 2010 को 5:11 pm बजे)  

सतरंगी जी,
विस्तार से बाद में बताया जाएगा!
अभी इतना ही बता सकता हूँ कि
"उर्दू" फ़ारसी भाषा का शब्द नहीं है!

बेनामी –   – (9 जनवरी 2010 को 4:31 pm बजे)  

मुझे तो जानकारी नहीं रवि जी लेकिन जानना अवश्य चाहूँगा, क्या हरकीरत ' हीर' जी सही हैं?

रावेंद्रकुमार रवि  – (9 जनवरी 2010 को 4:56 pm बजे)  

"हिंदी का शृंगार"
को
"हृदय पुष्प"
से सजाने के लिए धन्यवाद!
आपको सही जानकारी अवश्य मिलेगी,
लेकिन थोड़ी प्रतीक्षा के बाद!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (10 जनवरी 2010 को 7:55 am बजे)  

बहिन हरकीरत "हीर" का उत्तर 100 प्रतिशत शुद्ध है जी।
"उर्दु" तुर्की भाषा का ही शब्द है।

डा श्याम गुप्त  – (13 जनवरी 2010 को 7:20 pm बजे)  

जहां तक मेरा ख्याल है,तुर्की में ’उदू’ दुश्मन को कहते हॆं । उससे उर्दू बन सकता है।

रावेंद्रकुमार रवि  – (13 जनवरी 2010 को 10:04 pm बजे)  

श्याम जी को धन्यवाद!
एक और महत्त्वपूर्ण जानकारी
"हिंदी का शृंगार"
पर सजाने के लिए!

Padm Singh  – (1 जुलाई 2010 को 7:49 am बजे)  

क्या मै समझूँ इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त ? तो फिर विस्तार से विश्लेषण करिये न ...

एक टिप्पणी भेजें

सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!

Related Posts with Thumbnails

"हिंदी का शृंगार" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नवगीत की पाठशाला पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : बौराए हैं बाज फिरंगी और कर पाएँगे नहीं नाज़

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सप्तरंगी प्रेम पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : मेरा हृदय अलंकृत और ओ, मेरे मनमीत!

मेरी रचनाओं का शृंगार : रावेंद्रकुमार रवि

सृजनगाथा में प्रकाशित रावेंद्रकुमार रवि की लघुकथाएँ

१. भविष्य दर्शन

२. शेर और सियार

३. तोते ४. लेकिन इस बार

५. आदर्श

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP