"रंग" और "रँग" में से किसमें डूबें?
सभी लोग होली के रंग में डूबे हैं!तन से न सहीमन से तो डूबे ही हैं!चलिए होली के इस रंग के बहाने ही"हिंदी का शृंगार" किया जाए!आज इन दो शब्दों पर चर्चा करते हैं -"रंग" और "रँग"क्या इन दोनों में कुछ विशेष अंतर है?
"रंग" और "रँग"!
पता नही, हम तो गलतियो का सागर है जी
पढ़ाई की छुट्टी लगी है होली की. :)
आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
शब्दों का तो इतना ज्ञान नहीं है आप बता दें तो बेहतर होगा -
होली "मंगल-मिलन" की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारा तो हिंदी में हाथ तंग है
आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली की बधाई और शुभकामनायें.
होली के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें.
क्या बात है रावेन्द्रजी. होली की शुभकामनाये.
किसी भी रंग में रँग दो हमें तुम,
हमें हर रंग प्यारा है तुम्हारा!
"रंग" और रँग " दोनों----दो और एक मात्रा की आवश्यकतानुसार ।
रंग और रँग मे उच्चारण का विशेष अंतर है
जहाँ रंग का उच्चारंग अंग जैसा किया जाएगा एक रुकावट के साथ वहीँ ..
रँग का उच्चारण बिना अं पर रुके एक प्रवाह के साथ किया जाता है
जैसे इस गीत मे उच्चारित किया गया है
" मेरे सँग सँग आया तेरी यादों का मेला"
"तुम्हारे सँग मै भी चलूंगी पिया जैसे पतंग पीछे डोर"
इस तरह उच्चारण बताने का और कोई जरिया नहीं दिखा मुझे
आशा है मै अपने प्रयास मे सफल हूँ