बिना गणित के देखिए : उड़न तश्तरी
आज मैंने डॉ. रूपचंद्र शास्त्री मयंक के ब्लॉग"मयंक" पर प्रकाशित पोस्टउड़न तश्तरी की एक टिप्पणी पढ़ी --
शब्दों को मैं गिन सकूँ, यह मुझको नहिं आय ।
बिना गणित के देखिए, दोहा लिख नहिं पाय ।।
------------------
अपने देश में "राष्ट्रीय पाठ्यचर्या - 2005" के आलोक में
विषयों को एक-दूसरे से
जोड़ने की बात चल ही रही है!
------------------
उड़न तश्तरी की इस टिप्पणी ने
एक साथ गणित के कई सरल सवाल बनवा दिए!
एक सरल सवाल आपके लिए भी है --
एक दोहे की मात्राओं के योगफल में सेएक चौपाई की मात्राओं का योगफल घटाकर सबको बताइए!
आप ही बता दीजिये इस मामले मे हम तो बिलकुल अनजान हैं धन्यवाद्
शून्य।
चौपाई में चार चरण होते है और प्रत्येक चरण में 16 मात्राऐं होती है । अतः एक चौपाई में कुल 64 मात्राऐं हुई । दोहा के विषम अर्थात प्रथम और तृतिय चरणों में 13-13 और सम चरण अर्थात द्वितिय और चतुर्थ चरण प्रत्येक में 11-11 मात्राऐं होती है । अतः एक दोहा में कुल 48 मात्राऐं हुई ।
इसलिये,
एक चौपाई की मात्राओं का योगफल - एक दोहा की मात्राओं का योगफल
=64-48
=16
उत्तर तो शायद आ ही गया है!
भैया क्या मेरा उत्तर सही है ?
अरे वाह! धन्यवाद!
चन्दन भाई तो सही गणित लगा गये. :)
चलिये चन्दन भाई ने सही जबाब दे दिया वरना हमे तो आत ही नही था,वेसे भी यह बात तो कवि ही जानते होगे, बहुत सुंदर
धन्यवाद
ये जवाब तो हमको भी नही आता था .. शुक्रिया ..
लीजिए मित्रो!
दोहा और चौपाई का गणित मैं ही आपको बता देता हूँ!
दोहा :--
प्रथम चरण में 13 मात्राएँ
द्वितीय चरण में 11 मात्राएँ
दोहे की पंक्तियाँ 2
कुल मात्राओं की संख्या 48
चौपाई :--
प्रथम चरण में 16 मात्राएँ
द्वितीय चरण में 16 मात्राएँ
चौपाई की पंक्ति 1
कुल मात्राओं की संख्या 32
जोड़-घटाव आप स्वयं कर लीजिए-
इससे अधिक गणित मैं जानता नही हूँ!
सही उत्तर के लिये धन्यवाद शास्त्री जी । आभार
अच्छी जानकारी मिली शास्त्री जी.
....समझदारी की बातें,गणित,प्रश्न,उत्तर....प्रभावशाली अभिव्यक्ति !!
यहाँ भी गणित.. समझनी होगी..
रंजन भाई,
गणित के बिना तो कुछ भी संभव नहीं!
भईया, इस विषय में तो अपनी फ़ीस पहले से ही माफ़ थी और हिंदी अपना विषय कभी रहा नहीं सो बिलकुल अनभिज्ञ हूँ.
मै देर से स्कूल आने वालों मे से हूँ...(था नहीं).. अब तो सब कुछ हो चुका है यहाँ ... तो एक जिज्ञासा ही रख दूँ ... दोहे मे तो मात्राओं की बंदिश होती है १३-११,१३-११ क्या गज़ल के शे'र मे भी मात्राओं की बंदिश होती है?