ये प्यास है बड़ी
एक शीतल पेय के विज्ञापन में जाने-माने सिने कलाकार अमिताभ बच्चन बहुत जोश के साथ यह कहते हुए नज़र आते हैं - "ये प्यास है बड़ी !" क्या आप बता सकते हैं - "इस छोटे-से वाक्य में आपको कौन-कौन सी त्रुटियाँ दिखाई दे रही हैं ?" और "सही रूप में इस वाक्य का क्या विकल्प हो सकता है ?" |
---|
क्षमा चाहता हूँ, पर मुझे इसका उत्तर नहीं मालूम
[सराहनीय प्रयास . ब्लॉग बहुत ही अच्छा है]
मेरे खयाल से "ये प्यास है बहुत" होनी चाहिये । प्यास बड़ी या छोटी नहीं हो सकती यह कम या ज्यादा हो सकती है । उत्तर की प्रतिक्षा में ।
ये के स्थान पर यह होना चाहिये।
---रावेन्द्र जी,आपके फोटो के नीचे के वाक्य में-”सर्जन’ होना चाहिये या ’स्रजन’।
भाई श्याम जी!
आपको क्या लगता है?
क्या "सर्जन" ग़लत है?
प्यास को शायद इंगित भी नहीं किया जा सकता। यानि मेरी प्यास या उसकी प्यास हो सकती है इंडिपेंडेंट नहीं।
ये प्यास है मेरी सही है
या ये प्यास है बुरी
यह प्यास है बडी
अभी पूरी तरह से कोई भी सही उत्तर नहीं दे पाया है! सही उत्तर की प्रतीक्षा है!
यह प्यास है ।
शरद जी,
इस फ़ोटो में
आपकी हँसी बहुत अच्छी
लग रही है!
कोई इसका प्यासा न हो जाए!
रावेंद्रकुमार रवि जी!
यह तो पूरा वाक्य ही त्रुटिपूर्ण है।
छोटा सा वाक्य ओर भारी त्रुटियाँ!
इसे "यह प्यास है बहुत।" भी तो नही लिखा जा सकता।
यह लिखना व्याकरण और भाषा की दृष्टि से तो शुद्ध ही माना जायेगा।
परन्तु बहुत के साथ या तो प्रश्न चिह्न लगेगा या "......!"
लगाना होगा।
इसी बात का तो दु:ख है कि
हिन्दुस्तानियों की हिन्दी भी ठीक (शुद्ध) नही है।
शास्त्री जी!
इस महत्वपूर्ण टिप्पणी के लिए
बहुत-बहुत धन्यवाद!
आभारी हूँ!
’ यह प्यास है बडी’ सही वाक्य है । कोई इस के स्थान पर अन्य वाक्य लगाये, समानार्थक ??
---रवि जी-- हां--या तो सृजन होना चाहिये, या ’सच्ची सर्जना की’
डॉ.श्याम गुप्त जी!
कमाल है कि आपको इस छोटे से वाक्य में कोई त्रुटि नही दिखाई दी।
जबकि इस वाक्य में तो कई गल्तियाँ हैं।
देवनागरी हिन्दी के मर्म को आप नही समझेंगे।
आपका ज्ञान हिन्दी में सीमित ही नही अपितु शून्य प्रतीत होता है।
आशा है अन्यथा नही लेंगे।