आँखों में उदासी क्यों है?
इस बार आपके अध्ययन के लिए कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं -
1. नत्थू पहलवान अपनी मूँछों में ताव दे रहे हैं।
2. पेड़ की डाल में फल लगे हैं।
3. वह नदी में तैर रहा है।
4. वह साइकिल से सड़क में गिर गई।
5. दुकान के कुछ कपड़े घर में रखे हैं।
6. आँखों में पट्टी बाँधकर मत दौड़ो!
7. पृष्ठ संख्या पच्चीस में उसका नवगीत छपा है!
8. आँखों में उदासी क्यों है?
क्या आपको ये सभी वाक्य सही लग रहे हैं?
आपका उत्तर हाँ में हो सकता है, पर इनमें से केवल दो ही सही हैं!
क्या आप बता सकते हैं कि इनमें से कौन से दो वाक्य सही हैं?
मेरी हिन्दी इतनी अच्छी नही है परन्तु मुझे ३ और ८ ठीक प्रतीत हो रहा है ।
बहुत कमजोर है मेरी हिंदी.. मुझे तो लगभग सभी ठीक लग रहे है...
तीन और, आठ सही है , बाकी गलत है
सही क्या होगा------
मुछो पर ताव
पेड़ पर फल
सड़क पर गिर गया
आँखों पर पटटी
पृष्ट संख्यां पच्चीस पर
३ और ८
माधव और मनोज जी ने उत्तर तो दिये हैं!
इंदु पुरी गोस्वामी की ओर से बज़ पर की गई नवीनतम् टिप्पणी -
--
Latest comment on Buzz from indu puri goswami -
3. वह नदी में तैर रहा है।
8. आँखों में उदासी क्यों है?
शेष वाक्यों मे व्याकरण सम्बन्धी दोष है.
चाणक्य शर्मा और इंदु पुरी गोस्वामी द्वारा
बज़ पर की गईं दो और टिप्पणियाँ --
Chankya Sharma – 4. वह साइकिल से सड़क में गिर गई।
६. आँखों में पट्टी बांधकर मत दौड़ो ! 15 Jun 2010
Indu Puri Goswami – वह साइकिल से सड़क पर गिर गई!
आँखों पर पट्टी बांध कर मत दौड़ो ! 15 Jun 2010
माधव की बात जच रही है..
सही उत्तर अभी बताया नहीं आपने
तीसरा और आठवां वाक्य ठीक है