मधु वधू या मधू वधु (समाधान)
आज बस इतना ही करना है – नीचे लिखे दो शब्दों में से एक सही शब्द चुनकर उसके बारे में कुछ बताना है – पहला शब्द : मधू दूसरा शब्द : वधु- सोमवार, ८ मार्च २०१० को "हिंदी का शृंगार" करने के लिए यह पोस्ट लगाई गई थी -
सबसे पहले राज भाटिय़ा ने बहुत ही मज़ेदार ढंग से बताया -
“पता नही जी कोन सा शव्द सही है , लेकिन हमारे पास मधू बधू दोनो ही है”
तब रावेंद्रकुमार रवि यानि मैंने उनसे पूछा–
“भाटिया जी, कुछ तो बताइए, अपनी मधू और बधू के बारे में! ये दोनों कौन हैं?”राज भाटिय़ा ने बहुत प्यार से बताया –
“रावेंद्रकुमार रवि जी गलत ना समझे मधू यानि शहद मिट्ठास,ओर बधू यानि बीबी, यानि हमे एक पत्नी मै ही दोनो गुण मिल गये :)”
इसके बाद वीनस केसरी ने बताया –
“मधु वधू शब्द सही है“
ज्योति सिंह ने कहा – “मुझे तो मधु सही लग रहा शायद मीठा होता है,वैसे मैं दुविधा में पड़ गयी लगता है इस कक्षा में रोज शामिल होना पढ़ेगा”
डा. श्याम गुप्त ने भी कहा – “मधु वधू”
राकेश कौशिक ने पूरे विश्वास के साथ अपनी बात रखी –
“मुझे भी "मधु वधू" सही लग रहा है”
इसके लगभग साढ़े तीन महीने बाद पद्म सिंह ने कुछ समझाकर बताया–
“मधु ठीक शब्द है शहद के लिए वधू ठीक शब्द है बहू के लिए”
बहुत प्रसन्नता की बात है कि
सभी टिप्पणीकर्त्ताओं ने सही उत्तरदिए! सभी को बहुत-बहुत बधाई!
- समाधान -
समस्या में दिए गए दोनों शब्द ग़लत थे!
पद्म सिंह को विशेष रूप से बधाई!
उन्होंने सबसे सही ढंग से उत्तर दिया -
शहद के लिए मधु ठीक शब्द है!
बहू के लिए वधू ठीक शब्द है!
आपका बहुत बहुत आभार. मेरी बात को बल मिला अच्छा लगा. अब कुछ सीखने को मिलेगा और सही जवाब जानने की उत्सुकता रहेगी