Font को देवनागरी लिपि में कैसे लिखना चाहिए?
कंप्यूटर और मोबाइल
और
इन पर इंटरनेट इस्तेमाल करनेवाले साथियों के लिए
नीचे रोमन लिपि में टंकित किया गया शब्द
बहुत जाना-पहचाना है -
देवनागरी लिपि में भी ख़ूब लिखा जाता है!
कभी ऐसे - फोंट
या ऐसे - फोन्ट
कोई ऐसे लिखता है - फांट
तो कोई ऐसे - फाँट
कुछ लोग ऐसे भी लिखते हैं - फॉन्ट
कुछ लोगों को ऐसे लिखना अच्छा लगता है - फान्ट
तो कुछ लोग ऐसे पसंद करते हैं - फाण्ट
किसी को ऐसे पसंद है - फोण्ट
तो किसी को ऐसे - फौंट
कोई ऐसे भी लिख लेता है - फौन्ट
कोई ऐसे ही लिख पाता है - फॉण्ट
कोई ऐसे भी लिख देता है - फ़ौण्ट
ऐसे-ऐसे लोग भी हैं, जो फ़ौण्ट से ऊपर टंकित
किसी भी वर्तनी में नुक़्ता लगाकर लिखते हैं;
यथा - फ़ोंट, फ़ोण्ट, फ़ॉण्ट आदि!
ऐसे अभी तक किसी ने नहीं लिखा - फौण्ट
भविष्य में कुछ लोग ऐसे - फौण्ट
या किसी अन्य नए प्रकार से लिखना प्रारंभ कर सकते हैं!
आज दिनांक : 28.12.2009 को दोपहर 12.20 से 01.00 बजे के बीच
गूगल खोज ने जो गवाही दी, वह इस प्रकार है -
फ़ोंट : 786
फोन्ट : 7170
फ़ोन्ट : 586
फांट : 31300
फ़ांट : 226
फाँट : 14200
फ़ाँट : 55
फॉन्ट : 286000
फ़ॉन्ट : 145000
फान्ट : 2100
फ़ान्ट : 1270
फाण्ट : 1630
फ़ाण्ट : 105
फोण्ट : 932
फ़ोण्ट : 273
फौंट : 175
फ़ौंट : 5530
फौन्ट : 157
फ़ौन्ट : 9
फॉण्ट : 23400
फ़ॉण्ट : 614
फौण्ट : 0
फ़ौण्ट : 516
उक्त आँकड़े बता रहे हैं -
कुल 23 प्रकार के वर्तनी विशेषज्ञ इंटरनेट पर सक्रिय हैं
और इनकी संख्या में वृद्धि की पूरी संभावना है!
यह सब जानकर आप हिंदीभाषियों की सामर्थ्य का अनुमान लगा सकते हैं!
मै केवल इतना ही जानना चाहता हूँ -
Font को देवनागरी लिपि में सबसे सही ढंग से कैसे लिखा जाना चाहिए? Read more...