चिड़ियाएँ उड़ रहीं गगन में
ये हैं एक चर्चित कविता की लोकप्रिय पंक्तियाँ -Read more...
उठो लाल अब आँखें खोलो,
पानी लाई हूँ, मुँह धोलो!
----------------------
चिड़ियाँ चहक उठीं पेड़ों पर,
बहने लगी हवा अति सुंदर!
और ये हैं एक अपरिचित कविता की कुछ पंक्तियाँ -
चिड़ियाएँ उड़ रहीं गगन में,
अपने पंख पसारे!
उनके पंखों में बसते हैं,
रंग सलोने-प्यारे!
अब हमें पता करना है -
चिड़ियाँ और चिड़ियाएँ में से कौन-सा बहुवचन सही है?
क्या दोनों सही हैं?