फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तुम...9 वर्ष पहले
-
देखो, मैं कितना गोरा हूँ : पहेली का हल - ८ जून २०११ को सरस पायस पर यह चित्र प्रकाशित करके यह पूछा गया था कि यह किसका फ़ोटो है! इसके साथ पहेली के रूप में मेरी एक कविता भी प्रकाशित की गई थी, जिसम...13 वर्ष पहले
>> रविवार, 20 फ़रवरी 2011 –
शब्द-ज्ञान
क्या निम्नांकित शब्दों के अर्थ अलग-अलग होते हैं?
१. नमस्ते २. नमस्कार
ग्रह और गृह : समाधान
>> बुधवार, 16 फ़रवरी 2011 –
शब्द-ज्ञान
-----------------------------------------------------------------------------------
♥ सोमवार, ३१ जनवरी २०११ को "हिंदी का शृंगार" पर यह पोस्ट प्रकाशित हुई थी ♥
-----------------------------------------------------------------------------------
♥ सोमवार, ३१ जनवरी २०११ को "हिंदी का शृंगार" पर यह पोस्ट प्रकाशित हुई थी ♥
-----------------------------------------------------------------------------------
क्या निम्नांकित शब्दों में कुछ अंतर होता है?
१. ग्रह २. गृह
♥ समाधान ♥
जो पिंड किसी तारे की परिक्रमा करता है,
उसे कहते हैं : ग्रह!
जैसे : तारे सूर्य की परिक्रमा करनेवाला ग्रह : पृथ्वी!
ग्रह
मनुष्य जिस भवन में निवास करते हैं,
उसे कहते हैं : गृह!
गृह
ग्रह और गृह
>> सोमवार, 31 जनवरी 2011 –
शब्द-ज्ञान
क्या निम्नांकित शब्दों में कुछ अंतर होता है?
१. ग्रह २. गृह
सदस्यता लें
संदेश (Atom)