फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तुम...9 वर्ष पहले
-
देखो, मैं कितना गोरा हूँ : पहेली का हल - ८ जून २०११ को सरस पायस पर यह चित्र प्रकाशित करके यह पूछा गया था कि यह किसका फ़ोटो है! इसके साथ पहेली के रूप में मेरी एक कविता भी प्रकाशित की गई थी, जिसम...13 वर्ष पहले
मधु वधू या मधू वधु (समाधान)
आज बस इतना ही करना है – नीचे लिखे दो शब्दों में से एक सही शब्द चुनकर उसके बारे में कुछ बताना है – पहला शब्द : मधू दूसरा शब्द : वधु- सोमवार, ८ मार्च २०१० को "हिंदी का शृंगार" करने के लिए यह पोस्ट लगाई गई थी -
सबसे पहले राज भाटिय़ा ने बहुत ही मज़ेदार ढंग से बताया -
“पता नही जी कोन सा शव्द सही है , लेकिन हमारे पास मधू बधू दोनो ही है”
तब रावेंद्रकुमार रवि यानि मैंने उनसे पूछा–
“भाटिया जी, कुछ तो बताइए, अपनी मधू और बधू के बारे में! ये दोनों कौन हैं?”राज भाटिय़ा ने बहुत प्यार से बताया –
“रावेंद्रकुमार रवि जी गलत ना समझे मधू यानि शहद मिट्ठास,ओर बधू यानि बीबी, यानि हमे एक पत्नी मै ही दोनो गुण मिल गये :)”
इसके बाद वीनस केसरी ने बताया –
“मधु वधू शब्द सही है“
ज्योति सिंह ने कहा – “मुझे तो मधु सही लग रहा शायद मीठा होता है,वैसे मैं दुविधा में पड़ गयी लगता है इस कक्षा में रोज शामिल होना पढ़ेगा”
डा. श्याम गुप्त ने भी कहा – “मधु वधू”
राकेश कौशिक ने पूरे विश्वास के साथ अपनी बात रखी –
“मुझे भी "मधु वधू" सही लग रहा है”
इसके लगभग साढ़े तीन महीने बाद पद्म सिंह ने कुछ समझाकर बताया–
“मधु ठीक शब्द है शहद के लिए वधू ठीक शब्द है बहू के लिए”
बहुत प्रसन्नता की बात है कि
सभी टिप्पणीकर्त्ताओं ने सही उत्तरदिए! सभी को बहुत-बहुत बधाई!
- समाधान -
समस्या में दिए गए दोनों शब्द ग़लत थे!
पद्म सिंह को विशेष रूप से बधाई!
उन्होंने सबसे सही ढंग से उत्तर दिया -
शहद के लिए मधु ठीक शब्द है!
बहू के लिए वधू ठीक शब्द है!
उज्जवल भविष्य की कामना
उनकी वर्तमान आयु क्या हैं?
सी.बी.एस.ई. पैटर्न / एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम तथा
विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित कक्षा : 10 की गणित की
पाठ्य-पुस्तक के अंतर्गत दिया गया एक प्रश्न -
पाँच वर्ष बाद जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु से
तीन गुनी हो जाएगी। पाँच वर्ष पूर्व
जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु की सात गुनी थी।
उनकी वर्तमान आयु क्या हैं?
आपको इस प्रश्न में दिखाई देनेवाली त्रुटियाँ इंगित करनी हैं!
जंगली का विलोम क्या हो सकता है?
आज मुझे मात्र पाँच शब्दों के
विलोम शब्दों तक पहुँचने में मदद चाहिए!
मस्तिष्क पर बहुत ज़ोर देने पर भी मुझे तो याद नहीं आए!आप भी प्रयास करके देखिए किमात्र स्मृति के आधार परआप इनमें से कितने शब्दों के विलोम शब्द बता सकते हैं --1. चीत्कार2. खंडन3. उत्कर्ष4. ऋणी5. जंगली