उनकी वर्तमान आयु क्या हैं?
सी.बी.एस.ई. पैटर्न / एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम तथा
विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित कक्षा : 10 की गणित की
पाठ्य-पुस्तक के अंतर्गत दिया गया एक प्रश्न -
पाँच वर्ष बाद जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु से
तीन गुनी हो जाएगी। पाँच वर्ष पूर्व
जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु की सात गुनी थी।
उनकी वर्तमान आयु क्या हैं?
आपको इस प्रश्न में दिखाई देनेवाली त्रुटियाँ इंगित करनी हैं!
पाँच वर्ष पूर्व
जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु की सात गुनी थी.
पाँच वर्ष बाद जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु से
तीन गुनी हो जाएगी .. उनकी वर्तमान आयु क्या है ?
हैं कि जगह है...और प्रश्न का क्रम शायद यह होना चाहिए ...
हम गणित नही जानते!
मयंक जी,
आप गणित भले ही न जानते हों,
पर उस भाषा और लिपि का ज्ञान तो रखते ही हैं,
जिनमें यह टंकित किया गया है!