फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तु...9 वर्ष पहले
-
कविता एक सुरीली : रावेंद्रकुमार रवि का नया शिशुगीत - *सभी नन्हे साथियों को ढेर-सारा प्यार!* नए साल में मैं अभी तक सरस पायस पर कोई रचना नहीं सजा पाया था! आज अंतरजाल पर विचरण करते समय मेरी मुलाकात अनुष्का से...13 वर्ष पहले
>> रविवार, 27 जून 2010 –
भूल-सुधार
आइए, आज इन दो वाक्यों का अध्ययन करते हैं -
--
दूध वाला आने ही वाला था!
रामू की घरवाली दूधवाला बर्तन लेकर दरवाज़े की तरफ दौड़ी!
--
पहले वाक्य में दूध वाला और दूसरे वाक्य में दूधवाला लिखा है!
आने ही वाला और घरवाली पर भी ध्यान देना है!
--
अब दूर करने के लिए समस्या यह है -
यह वाला और वाली का क्या चक्कर है?
आँखों में उदासी क्यों है?
>> मंगलवार, 15 जून 2010 –
वाक्य-विन्यास
इस बार आपके अध्ययन के लिए कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं -
1. नत्थू पहलवान अपनी मूँछों में ताव दे रहे हैं।
2. पेड़ की डाल में फल लगे हैं।
3. वह नदी में तैर रहा है।
4. वह साइकिल से सड़क में गिर गई।
5. दुकान के कुछ कपड़े घर में रखे हैं।
6. आँखों में पट्टी बाँधकर मत दौड़ो!
7. पृष्ठ संख्या पच्चीस में उसका नवगीत छपा है!
8. आँखों में उदासी क्यों है?
क्या आपको ये सभी वाक्य सही लग रहे हैं?
आपका उत्तर हाँ में हो सकता है, पर इनमें से केवल दो ही सही हैं!
क्या आप बता सकते हैं कि इनमें से कौन से दो वाक्य सही हैं?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)