कुछ शब्दों को कोश में वर्णक्रम के अनुसार सजाने का प्रयास : 1 (समाधान)
आपने ठीक ही तो सजा रखे हैं .....!! रावेंद्रकुमार रवि जी! विद्वान लोग सजायें हम तो बस सजा हुआ देखना चाहते हैं। आप परिक्षा लेना चाहते है तो अलग बात है वरना गूगल के वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह पर जाएं. जी मेरा फ़िलवक़्त परीक्षा देने/लेने का विचार नहीं है।सोमवार, ११ जनवरी २०१० को "हिंदी का शृंगार" पर यह पोस्ट लगाई गई थी -
कुछ शब्दों को कोश में वर्णक्रम के अनुसार सजाने का प्रयास
आपने तो चक्कर में ही डाल दिया!
सभी 11 शब्द सही क्रम में ही लगा रखे हैं।
हिन्दी के प्रचार व प्रसार में
आपके योगदान की सराहना करता हूँ!
क्षमा करेंगे।
आपने तो ठीक ही लगा रगा रखा है।
सराहनीय प्रयास...