फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तु...9 वर्ष पहले
-
कविता एक सुरीली : रावेंद्रकुमार रवि का नया शिशुगीत - *सभी नन्हे साथियों को ढेर-सारा प्यार!* नए साल में मैं अभी तक सरस पायस पर कोई रचना नहीं सजा पाया था! आज अंतरजाल पर विचरण करते समय मेरी मुलाकात अनुष्का से...13 वर्ष पहले
>> सोमवार, 31 जनवरी 2011 –
शब्द-ज्ञान
क्या निम्नांकित शब्दों में कुछ अंतर होता है?
१. ग्रह २. गृह
एक टिप्पणी भेजें
सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अरे होता हे ना ग्रह यानि एक ग्रह या उप ग्रह, ओर गृह यानि घर
बज़ (Buzz) से -
सिद्धार्थ sidharth जोशी joshi – जहां तक मुझे पता है ग्रह जो सूर्य के चक्कर लगाते हैं और गृह वह स्थान है जहां रहते हैं...
पूजागृह और पृथ्वी ग्रह... 1 Feb 2011
मेरे हिसाब से गृह घर को कहते हैं और ग्रह चलता फिरता पिंड या घूमता पिंड को कहते हैं|
बहुत अच्छी प्रस्तुति| धन्यवाद|
photoshop mai hindi font use kaise karenge?
कृपया हमें इनके र मे अंतर बताये
आदरणीय गर्गजी,
गृह के ग में ऋ की पाई ( ृ ) है। इसमें र कहीं नहीं है।
ग्रह के ग्र में आधा ग (ग्) और पूरा र है। दोनों को जोड़कर संयुक्ताक्षर ग्र बना है। अर्थात् ग् + र = ग्र ।
ग्रह का उपयोग ज्योतिषशास्त्र में नक्षत्रों के लिए और गृह का उपयोग ठिकाने या रहने के स्थान के लिए