Blogger द्वारा संचालित.

फ़ॉलोअर

मेरी ब्लॉग सूची

18 जुलाई 2010 से प्रत्येक पोस्ट में उठाई गई समस्या के समाधान से संबंधित पोस्ट भी प्रकाशित की जाएगी! पहले पूर्व प्रकाशित समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा! फिर एक सप्ताह के भीतर ही समस्या और उसके समाधान संबंधी पोस्ट प्रकाशित करने की योजना है! अपरिहार्य कारणवश ऐसा नहीं हो पा रहा है!

एक प्रश्न


क्या आप जानते हैं --

"हिंदी"

कौन सी भाषा का शब्द है ?


siddheshwar singh  – (14 सितंबर 2009 को 8:44 pm बजे)  

सबसे पहले तो नए ब्लाग के वास्ते बधाई!

'हिंदी' या 'हिन्दी' शब्द हिन्दी भाषा का है.
अब अगर उसकी व्युत्पत्ति तक पहुँचने की कोई खास मुराद है , तो क्या कहें !

जो हिन्दी में है वह हिन्दी का है.

रावेंद्रकुमार रवि  – (14 सितंबर 2009 को 10:31 pm बजे)  

आदरणीय सिद्धेश्वर जी!
नए ब्लॉग पर
पहली बधाई
और
पहली टिप्पणी के लिए
हार्दिक धन्यवाद!
आभारी हूँ!

ACHARYA RAMESH SACHDEVA  – (14 सितंबर 2009 को 10:52 pm बजे)  

आज के दिन का शानदार तोहफा।
हार्दिक बधाई।
इस ब्लाॅग में भी आप कुछ अनूठा करेंगे ऐसा विश्वास है।
हमारी प्यास को बुझाने का आपके पास इलाज़ है।
यह सेवा देश की सेवा है।
नेताओं की तरह 14 सितम्बर को हिन्दी नहीं यहां हर
दिन 14 सितम्बर है।
सफलता आपके कदम चूमे।

रावेंद्रकुमार रवि  – (14 सितंबर 2009 को 11:30 pm बजे)  

आदरणीय आचार्य जी!
मनोबल बढ़ाने के लिए आभारी हूँ!

Chandan Kumar Jha  – (15 सितंबर 2009 को 3:52 am बजे)  

भैया नया ब्लाग शुरु करने के लिये अनेक-अनेक शुभकामनायें । आशा है यहाँ आकर बहुत सी बातें सीखने को मिलेगी । आभार ।

Udan Tashtari  – (15 सितंबर 2009 को 3:57 am बजे)  

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

कृप्या अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य का एक नया हिन्दी चिट्ठा शुरू करवा कर इस दिवस विशेष पर हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार का संकल्प लिजिये.

दिनेश कुमार माली  – (15 सितंबर 2009 को 7:50 am बजे)  

हिंदी हिन्दू शब्द की उत्पति है. हिन्दू शब्द फारसी है जिसका अर्थ होता है काफिर. अतः हिंदी का मतलब हुआ काफिरों की भाषा . यह मेरा पुस्तकीय ज्ञान है.कृपा विशेष जानकारी दें .

रावेंद्रकुमार रवि  – (15 सितंबर 2009 को 2:40 pm बजे)  

माली जी!
अपने पुस्तकीय ज्ञान का संदर्भ देने की कृपा कीजिए!

नीरज शर्मा  – (15 सितंबर 2009 को 3:00 pm बजे)  

मेरी जानकारी में तो यह प्राकृत भाषा से उत्‍पन्‍न हुआ है हो सकता है माली जी के पास मुझसे और अधिक बेहतर जानकारी हो।

नीरज शर्मा  – (15 सितंबर 2009 को 3:09 pm बजे)  

और ये लि‍जिये मेरी जानकारी को और अधिक पुख्‍ता करने के लिये विकिपिडिया का संदर्भ लिंक http://en.wikipedia.org/wiki/Hindi

Ashok Kumar pandey  – (15 सितंबर 2009 को 8:36 pm बजे)  

lagta hai ab aapse niyamit jaankaariyan milatii rahengii.

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर  – (16 सितंबर 2009 को 6:46 am बजे)  

bhasa to hindi hai. lekin hindi me comment likhane nahi aate. aate to hindi me hee likhta.narayan narayan

संगीता पुरी  – (16 सितंबर 2009 को 7:08 am बजे)  

स्‍वागत है आपका ..हिन्‍दी के प्रति आपकी भावना बहुत अच्‍छी लगी .. नियमित बने रहें .. शुभकामनाएं !!

Aruna Kapoor  – (16 सितंबर 2009 को 11:13 am बजे)  

Vyangya ke jariye aapne achchha prashna poochha hai, swaagat hai!

अनुनाद सिंह  – (16 सितंबर 2009 को 6:36 pm बजे)  

नये ब्लाग के साथ आपका स्वागत है।

Unknown  – (17 सितंबर 2009 को 10:46 am बजे)  

Dear Ravi

AAP KE NAY BLOG AARAMBH KARNE KE LIYE BADHAI, HINDI PERSIAN BHASHA KA SHABD HAI. ISKI RANG ROOP AUR SAJSAJJA SUNDAR HAI. PARSHNO KE MADHYAM SE GYAN PRASAR KA UTKARSH PRAYAS ..

NARENDRA KUMAR
PAHRMACOKINETICS AND METABOLISM
CENTRAL DRUG RESEARCH INSTITUTE
LUCKNOW

दिनेश कुमार माली  – (17 सितंबर 2009 को 8:46 pm बजे)  

राघवेन्द्र कुमार रविजी ,आप आर्य समाज की पुस्तक "सत्य-धर्म प्रकाश" देखें .इसीमे हिन्दू शब्द पर काफी विवेचना की गई है . फिलहाल यह पुस्तक मेरे पास उपलब्ध नहीं है . मिल जाने पर आपको विस्तृत जानकारी दे दूंगा.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (20 सितंबर 2009 को 7:11 am बजे)  

"हिन्दी" शब्द तो फारसी भाषा का ही है। परन्तु लिपि देवनागरी होने के कारण 'हिंदी' या 'हिन्दी' शब्द हिन्दी भाषा का बन गया है।

रावेंद्रकुमार रवि  – (21 सितंबर 2009 को 7:12 pm बजे)  

आदरणीय शास्त्री जी की टिप्पणी ने एक नए प्रश्न को जन्म दिया है -

क्या किसी भाषा (यहाँ फारसी) के शब्द को किसी अन्य भाषा (यहाँ हिंदी) की लिपि (यहाँ देवनागरी) में लिखने से वह शब्द उस अन्य भाषा का शब्द बन जाता है?

इस संबंध में यह बात भी उल्लेखनीय है कि कुछ अन्य भाषाएँ भी देवनागरी लिपि में लिखी जाती हैं!

निर्मला कपिला  – (21 सितंबर 2009 को 7:20 pm बजे)  

नये बलाग के लिये शुभकामनायें बाकी यहाँ सभी विदुआन हैं मै तो अपनी जानकारी बढा रही हूँ आभार्

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (21 सितंबर 2009 को 7:27 pm बजे)  

हिन्दी शब्द तो फारसी की ही देन है।
इससे पहले तो देववाणी ही थी।

रावेंद्रकुमार रवि  – (21 सितंबर 2009 को 7:44 pm बजे)  

अनुरोध -
शास्त्री जी अगर "देववाणी" के बारे में विस्तार से बताएँ, तो सभी का भला होगा!

Dr. Zakir Ali Rajnish  – (23 सितंबर 2009 को 6:36 pm बजे)  

मेरी समझ से दिनेश कुमार माली जी ने सही जानकारी दी है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Divya Narmada  – (29 सितंबर 2009 को 3:57 pm बजे)  

नया चिटठा प्रारंभ होने पर शुभ कामनाएँ.

एक मत के अनुसार फारसी में 'स' का उच्चारण ' ह' तथा 'ध' का उच्चारण 'द' ही जाता है. इसलिए 'सिन्धु' फारसी में 'हिंदु' हो गया. इसी तरह 'मातृ-मातर-मादर-मदर', 'पितृ-पितर-फिदर-फादर', 'भ्रातृ-बिरादर-ब्रदर' आदि शब्द विकसित हुए.
सिन्धु नदी के दक्षिण के भूभाग को फारसियों ने हिंद कहा. खुसरो ने हिंद में बोली जाने वाली मिश्रित भाषा को 'हिन्दवी' कहा. देश में अलग-अलग समय में प्रचलित विविध बोलियों का संस्कृत के व्याकरण, शब्दों तथा पिंगल से मेल होकर वर्तमान हिंदी बनी. अतः:, हिंदी न तो फारसी का शब्द है, न उर्दू का. यह शुद्ध हिंदी शब्द है जो 'हिन्दवी' से विकसित हुआ. पुरानी खड़ी बोली से ही आज की 'हिंदी' विकसित हुई है.

रावेंद्रकुमार रवि  – (29 सितंबर 2009 को 9:55 pm बजे)  

आदरणीय सलिल जी!
हिंदी के लिए आपका यहाँ आना शुभ हुआ!
आपकी महत्त्वपूर्ण और सारगर्भित टिप्पणी के लिए
हम सब आपके आभारी हैं!
इसे पढ़कर लगा कि
वास्तव में "हिंदी का शृंगार" हो गया!

दिनेश कुमार माली  – (7 अक्तूबर 2009 को 3:06 pm बजे)  

हिंदी शब्द की उत्त्पति के बारे में आज मुझे ब्लॉगवाणी पर एक लिंक मिला.
अवलोकन करें :-
http://hindisahityamanch.blogspot.com/2009/10/blog-post_06.html

रावेंद्रकुमार रवि  – (7 अक्तूबर 2009 को 3:12 pm बजे)  

दिनेश भाई!
इस महत्त्वपूर्ण लिंक के लिए हम आपके आभारी हैं!
यहाँ इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है!

रावेंद्रकुमार रवि  – (15 नवंबर 2009 को 11:24 pm बजे)  

निम्नांकित कड़ी पर -

हिन्दी के बारे में विभिन्न महापुरुषों के वचन

हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि के बारे में
बहुत महत्त्वपूर्ण विचारों का कोश उपस्थित है!

MAYUR  – (17 जून 2010 को 9:24 pm बजे)  

आप किस नतीजे पर पहुंचे
फ़ारसी , हिन्दवी , या प्राकृत

एक टिप्पणी भेजें

सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!

Related Posts with Thumbnails

"हिंदी का शृंगार" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नवगीत की पाठशाला पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : बौराए हैं बाज फिरंगी और कर पाएँगे नहीं नाज़

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सप्तरंगी प्रेम पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : मेरा हृदय अलंकृत और ओ, मेरे मनमीत!

मेरी रचनाओं का शृंगार : रावेंद्रकुमार रवि

सृजनगाथा में प्रकाशित रावेंद्रकुमार रवि की लघुकथाएँ

१. भविष्य दर्शन

२. शेर और सियार

३. तोते ४. लेकिन इस बार

५. आदर्श

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP