Blogger द्वारा संचालित.

फ़ॉलोअर

मेरी ब्लॉग सूची

18 जुलाई 2010 से प्रत्येक पोस्ट में उठाई गई समस्या के समाधान से संबंधित पोस्ट भी प्रकाशित की जाएगी! पहले पूर्व प्रकाशित समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा! फिर एक सप्ताह के भीतर ही समस्या और उसके समाधान संबंधी पोस्ट प्रकाशित करने की योजना है! अपरिहार्य कारणवश ऐसा नहीं हो पा रहा है!

सच्चे सर्जन की प्रेरणा



ब्लॉगर : उपयोगकर्त्ता प्रोफ़ाइल में मैंने अपने बारे में यह लिख रखा है -
"प्रकृति से अलंकृत सौंदर्य का उपासक हूँ,
क्योंकि यह मुझे सच्चे सर्जन की प्रेरणा प्रदान करता है!" 
यह मेरे दोनों ब्लॉग्स -
"सरस पायस"
और 
 "हिंदी का शृंगार"
पर मेरे फ़ोटो के साथ दिखाई देता है ।
इसे पढ़कर, इसमें आए एक शब्द
"सर्जन"
के बारे में कई बार, कई साथी मुझसे पूछताछ कर चुके हैं । 
एक-दो साथियों को छोड़कर
अन्य सभी साथियों ने इसे त्रुटिपूर्ण बताया 
और 
"सर्जन" के स्थान पर "सृजन" लिखने का सुझाव दिया ।
एक साथी ने तो यह तक पूछ लिया - 
"रावेंद्र जी, आपके फ़ोटो के नीचे के वाक्य में
"सर्जन" होना चाहिए या "स्रजन" ?"
आज इन्हीं तीन शब्दों - 
 "सर्जन", "सृजन" और "स्रजन"
के बारे में आप सबके जानकारीपूर्ण विचार आमंत्रित हैं ।
इनसे संबंधित वाक्य-प्रयोग और हिंदी-साहित्य में आए उदाहरण भी दिए जाएँ,
तो चर्चा अधिक अच्छी तथा अति महत्त्वपूर्ण  हो जाएगी ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (28 सितंबर 2009 को 7:02 pm बजे)  

अभी अन्य विद्वानों की टिप्पणियाँ आने दो।
उसके बाद ही समीक्षा के रूप में टिप्पणी करूँगा।
असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व
विजया-दशमी की आपको शुभकामनाएँ!

रावेंद्रकुमार रवि  – (28 सितंबर 2009 को 7:09 pm बजे)  

धन्यवाद, मयंक जी!
आपको ऐसा करने का पूरा अधिकार है!
आपको भी विजय के लिए शुभकामनाएँ!

ACHARYA RAMESH SACHDEVA  – (28 सितंबर 2009 को 7:57 pm बजे)  

सजन: जिसका अभिप्राय भले व्यक्तियों से है।
सृजन: रचना करने वाला, उत्पत्ति करने वाला।
सर्जन: अंग्रेजी शब्द का हिन्दीकरण जो एक चीरफाड़ करने वाले डाक्टर के लिए किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग हम अक्सर किसी के लिए भी कर लेते हैं जो किसी को भी ठीक कर देता है।

रावेंद्रकुमार रवि  – (28 सितंबर 2009 को 8:27 pm बजे)  

आचार्य जी!
महत्त्वपूर्ण टिप्पणी के लिए आभार!

आपके द्वारा की गई
"सर्जन" शब्द की व्याख्या
बहुत पसंद आई!

बताने की कृपा कीजिए -
क्या आपकी टिप्पणी में
"सजन" के स्थान पर "सज्जन" होगा?

निर्मला कपिला  – (28 सितंबर 2009 को 9:11 pm बजे)  

आचार्य जी सही कह रहे हैं आभार्

Urmi  – (29 सितंबर 2009 को 10:22 am बजे)  

बहुत बढ़िया लगा आपका ये पोस्ट! विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!

दिनेश कुमार माली  – (30 सितंबर 2009 को 8:13 pm बजे)  

प्रभात व्यावहारिक हिंदी -अंग्रेजी कोष ( बदरीनाथ कपूर ) के अनुसार सर्जन का अर्थ ( surgeon ) बताया गया है. (पेज ८५७ ) जबकि सृजन का अर्थ ( The creation ) बताया गया है (page no 900) .क्या आप सहमत हैं इन अर्थों से ?
रामचरित मानस में एक जगह आता है :-
" जाकें बल बिरंचि हरि ईसा , पालत सृजत हरत दससीसा" (२०.५)
इससे भी सिद्ध होता है कि सृजन का मतलब निर्माण से है. जबकि सर्जन शब्द उचित प्रतीत नहीं होता है.

रावेंद्रकुमार रवि  – (30 सितंबर 2009 को 10:38 pm बजे)  

दिनेश भाई!
आपने चर्चा को बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया है,
पर अभी कुछ सिद्ध नहीं हुआ है!

आपकी यह टिप्पणी
एक नई चर्चा को भी जन्म दे चुकी है!

मेरी समझ में यह नहीं आता
कि हम सब इतनी जल्दी में क्यों रहते हैं!

जितने सजग हम अँगरेज़ी के प्रति रहते हैं,
उतने सजग हिंदी के प्रति क्यों नहीं रहते?

दिनेश कुमार माली  – (1 अक्तूबर 2009 को 7:58 pm बजे)  

रवि भाई ,
यद्यपि मैं संस्कृत का इतना ज्ञानी आदमी नहीं हूँ पर देखने से लगता है कि
धातु + अन/अण/अणा= मूल शब्द
कृष् +अण=कृष्ण ( न कि कर्षण )
तृष + अणा =तृष्णा ( न कि तर्षण )
सृज + अन =सृजन ( तब क्यों सर्जन ?)
खैर छोडिये इन बातों को , हमारे बीच एक जाने माने सम्पादक श्री जय प्रकाश जी मानस है ,जिनकी वेब पत्रिका सृजनगाथा (http://www.srijangatha.com/) है ,उन्ही से पूछ लेते हैं कि आपने अपनी पत्रिका का नाम सर्जनगाथा क्यों नहीं रखा ?

रावेंद्रकुमार रवि  – (1 अक्तूबर 2009 को 10:17 pm बजे)  

आपने अपनी पत्रिका का नाम सर्जनगाथा क्यों नहीं रखा?
यह पूछने के लिए मानस जी को यहाँ बुलाने की पूरी कोशिश की जाएगी!

Ashok Kumar pandey  – (1 अक्तूबर 2009 को 11:08 pm बजे)  

SARJAN ka अर्थ है रचना कर्म
फिर भी मेरा मानना है कि यहां सृजन ही बेहतर होता
वैसे दोनों लगभग समानार्थी हैं

dekhen SAMAANTAR KOSH

रावेंद्रकुमार रवि  – (2 अक्तूबर 2009 को 12:24 pm बजे)  

उदाहरण : 1 :

श्री जय प्रकाश मानस द्वारा संपादित पत्रिका "सृजनगाथा" पर प्रकाशित एक ललित निबंध

सर्जन फिर विसर्जन या फिर सर्जन
------------------
नर्मदा प्रसाद उपाध्याय

का लिंक यह है -

http://www.srijangatha.com/2009-10/april/lalit%20nibandh-narmad%20prasad.htm

रावेंद्रकुमार रवि  – (2 अक्तूबर 2009 को 12:32 pm बजे)  

उदाहरण : 2 :

श्री अखिलेश द्वारा संपादित "तद्भव" पर प्रकाशित
अविस्मरणीय महादेवी वर्मा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर
उन्हें याद करते हुए
वरिष्ठ आलोचक सत्यप्रकाश मिश्र के आलेख -

महादेवी का सर्जन : प्रतिरोध और करुणा
-----------------------------

का लिंक यह है -

http://www.tadbhav.com/issue%2015/Mahadevi%20ka.htm

रावेंद्रकुमार रवि  – (2 अक्तूबर 2009 को 12:41 pm बजे)  

उदाहरण : 3 :

राजस्थान साहित्य अकादमी की पत्रिका - मधुमती
में प्रकाशित श्री हरिराम मीणा की रचना -

मेघ-सर्जन
-------------

का लिंक यह है -

http://www.lakesparadise.com/madhumati/show_artical.php?id=752

रावेंद्रकुमार रवि  – (2 अक्तूबर 2009 को 12:48 pm बजे)  

उदाहरण : 4 :

|| भविष्य-सर्जन की कला व विज्ञान ||

लिनक्स में हिंदी, हिंदी में लिनक्स पर प्रकाशित
इस आलेख का लिंक यह है -

http://in.geocities.com/dysxhi/hi/creating_future.html

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (2 अक्तूबर 2009 को 7:57 pm बजे)  

विद्वान टिप्पणीकारों!
इस प्रविष्टी पर तो बड़ी हास्यास्पद स्थिति हो गई है।
आश्चर्य है कि तत्सम और तद्भव की ओर
किसी का भी ध्यान नही गया।

सभी गुणीजन हैं।
इसलिए संक्षेप में ही टिप्पणी दी है।
आवशयकता होगी तो विस्तार से लिखूँगा।

राज भाटिय़ा  – (2 अक्तूबर 2009 को 8:02 pm बजे)  

अजी हमारी हिन्दी तो बहुत कमजोर है, इस लिये क्या बताये, मै आप सब से सहमत हुं.
धन्यवाद

रावेंद्रकुमार रवि  – (2 अक्तूबर 2009 को 9:59 pm बजे)  

साथियो!
पता चला है कि "सिरजन" शब्द भी चलन में है!

Mumukshh Ki Rachanain  – (5 अक्तूबर 2009 को 11:18 am बजे)  

चर्चा में मज़ा आ रहा है...........ज्ञान भी बढ़ रहा है.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

Harminder Singh  – (7 अक्तूबर 2009 को 9:25 am बजे)  

मेरी हिन्दी किसी टिप्पणी लाइक तो नही परन्तु मैं जानना चाहता हुँ की कही उत्सर्जन से सर्जन शब्द का प्रयोग चलन मे तो नही आया ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (7 अक्तूबर 2009 को 9:53 am बजे)  

मैंने अपनी टिप्पणी में पहले ही उल्लेख कर दिया है कि
सर्जन शब्द तत्सम है तथा सृजन तद्भव है।
सर्जन से ही विसर्जन का अस्तित्व है।
विसर्जन को विसृजन लिखना तो न्यायसंगत नही होगा।
अत: सर्जन शब्द का प्रयोग ही सही है।

रावेंद्रकुमार रवि  – (7 अक्तूबर 2009 को 10:38 am बजे)  

हरमिंदर जी सर्जन में उत् उपसर्ग लगकर
उत्सर्जन शब्द बना है!

धन्यवाद मयंक जी!

shyam gupta  – (8 अक्तूबर 2009 को 1:44 pm बजे)  

रूप चन्द्र शास्त्रीजी--आपकी विवेचना गलत है, वस्तुतः---
--स्रजन शब्द तो एकदम गलत है ही, वह टाइप के कारण होता है।
--सृजन शब्द सही है,यह किसी वस्तु को प्रथम बार, मानस या वास्तविक रचने को कहते हैं, यथा सृष्टि, सृष्टा या अपभ्रंश में सिरजन , सिरजनहार( न कि सर्जनहार)
---सर्जन, शब्द भी सही है, पर यह किसी बस्तु ,भाव, कृति आदि के पुनर्सृजन व भौतिक रूप से ,हाथों से आदि बनाने की प्रक्रिया के लिये प्रयोग होता है, सर्जक, सर्जना वहीं से आये हैं; हिन्दी से यह शब्द अंग्रेज़ी में गया, सर्जन( शल्य-चिकित्सक) कोई नई वस्तु नहीं बनाते, उसी बनी हुई बस्तु को रिपेयर करते है.

shyam gupta  – (8 अक्तूबर 2009 को 2:05 pm बजे)  

रवि जी, करोडों शब्द चलन में हैं--पहले तत्सम शुद्ध हिन्दी, फ़िर तद्भव, अपभ्रंस, फ़िर सेकडों क्षेत्रीय हिन्दी भाषा के प्रायोगिक शब्द।
----सजन का अर्थ= साजन न कि उत्तम जन
---सज्जन = उत्तम जन .
--अशोक पान्डॆय का कथन एक प्रकार से सही है।
--दिनेश माली जी का कथन बिल्कुल सटीक है। संस्क्रत से सर्जन शब्द अंग्रेज़ी में गया।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  – (8 अक्तूबर 2009 को 2:27 pm बजे)  

डॉ.श्याम गुप्त जी!
आपने किस आधार पर सर्जन को गलत कह दिया। आप पेशे से चिकित्सक हैं इसलिए आप अंग्रेजी के केवल SURGEON तक ही
सीमित हो गये हैं।
देवनागरी हिन्दी के मर्म को आप नही समझेंगे।
शब्दों की तह में जाना तो आपने उचित ही नही समझा।
आपका ज्ञान इस विषय में सीमित ही नही अपितु शून्य प्रतीत होता है।
आशा है अन्यथा नही लेंगे।

रावेंद्रकुमार रवि  – (10 अक्तूबर 2009 को 8:27 pm बजे)  

आशा करता हूँ कि
डॉ. श्याम और डॉ. मयंक की विवेचनाओं से
सर्जन को नई राह मिलेगी!

एक टिप्पणी भेजें

सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!

Related Posts with Thumbnails

"हिंदी का शृंगार" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नवगीत की पाठशाला पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : बौराए हैं बाज फिरंगी और कर पाएँगे नहीं नाज़

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सप्तरंगी प्रेम पर पढ़िए मेरे ताज़ा नवगीत : मेरा हृदय अलंकृत और ओ, मेरे मनमीत!

मेरी रचनाओं का शृंगार : रावेंद्रकुमार रवि

सृजनगाथा में प्रकाशित रावेंद्रकुमार रवि की लघुकथाएँ

१. भविष्य दर्शन

२. शेर और सियार

३. तोते ४. लेकिन इस बार

५. आदर्श

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP