चिड़ियाएँ उड़ रहीं गगन में
ये हैं एक चर्चित कविता की लोकप्रिय पंक्तियाँ -
उठो लाल अब आँखें खोलो,
पानी लाई हूँ, मुँह धोलो!
----------------------
चिड़ियाँ चहक उठीं पेड़ों पर,
बहने लगी हवा अति सुंदर!
और ये हैं एक अपरिचित कविता की कुछ पंक्तियाँ -
चिड़ियाएँ उड़ रहीं गगन में,
अपने पंख पसारे!
उनके पंखों में बसते हैं,
रंग सलोने-प्यारे!
अब हमें पता करना है -
चिड़ियाँ और चिड़ियाएँ में से कौन-सा बहुवचन सही है?
क्या दोनों सही हैं?
जी हाँ!
दोनों ही सही हैं!
अच्छी प्रस्तुति।
waise kavi ko thoda fer badal karne ki chhoot hoti hai...mere vichar se pehla sahi hai
http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/
"चिड़ियाएँ" शब्द तो कभी नहीं सुना. हाँ, आवश्यकतानुसार चिड़ियाँ या चिड़ियें ज़रूर सुने, पढ़े और बोले हैं. लेकिन हमारे कहने से क्या, कोई सरकारी विद्वान जिसे भी सही ठहरा देगा वही सही हो जाएगा.
----चिड़ियाँ सही है, दूसरा अशुद्ध है.
नहीं चिड़ियाँ ही सही है.
मैं आपको बता दूं,
आकारान्त शब्द के कई प्रकार हो सकते हैं.
जिनमें:
आशा - आशा आशाएं आशाओं हो सकता है लेकिन वही चिड़िया में बहुवचन चिड़ियाँ ही होता है. ये स्त्रीलिंग के आकारान्त शब्दों के अलग अलग रूप हैं. अगर आप ईर्ष्या के लिए कहें तो उसका कोई बहुवचन नहीं होता.
अगर मुझे गलत जानकारी हो तो सही बतलाएं.
चिड़िया के दो बहुवचन होते हैं, चिड़ियाँ, और चिड़ियों बस. चिड़ियाएँ अशुद्ध शब्द है, जिसे हम देशज शब्द भी कह सकते हैं.
व्याकरण की दृष्टि से ' या' से अंत होने वाली संज्ञाओं को बहुवचन बनाने के लिए अंत में अनुनासिक जोड़ दिया जाता है. यथा-
गुडिया = गुड़ियाँ
चिड़िया = चिड़ियाँ
चुहिया = चुहियाँ
डिबिया = डिबियाँ आदि
"चिड़िया" का बहुवचन "चिड़ियाँ" होता है, "चिड़ियाएँ" नहीं ।
नियम - जिन स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अन्त में '-इया' होता है, उनका अन्त्य '-आ' बहुवचन में अनुनासिक हो जाता है ।
चिड़िया - चिड़ियाँ
बुढ़िया - बुढ़ियाँ
(देखें - "हिन्दी व्याकरण", डॉ॰ ज़ाल्मन दीमशित्स, रादुगा प्रकाशन, मास्को, १९८३; पृष्ठ-८५)
"चिड़ी" का स्वतन्त्र प्रयोग नहीं होता, केवल समास में ही होता है; जैसे - चिड़ीमार । (देखें - "बृहत् हिन्दी कोश", सम्पादक - कालिका प्रसाद, प्रकाशक - ज्ञानमण्डल लिमिटेड, वाराणसी)
"चिड़ियाएँ" का प्रयोग देवकीनन्दन खत्री के किसी उपन्यास में देखा था । आजकल अन्तरजाल पर तो इसका प्रयोग कई लोगों द्वारा किया हुआ दिखाई पड़ता है ।
---नारायण प्रसाद
(मेल द्वारा प्राप्त संदेश)
चिड़ियाँ सही है.
__________
'पाखी की दुनिया' में इस बार माउन्ट हैरियट की सैर करना न भूलें !!
बहुत अच्छा लगा ये ब्लॉग
मेरे विचार से चिडियाँ और चिड़ियों दोनो सही हैं प्रयोग के आधार पर