फ़ॉलोअर
मेरी ब्लॉग सूची
-
कविता : तुम्हारी ख़ुशी के लिए : रावेंद्रकुमार रवि - तुम्हारी ख़ुशी के लिए मेरे दोस्त! मैं मुस्कराता हूँ! क्योंकि मैं रोज़ तुम्हारे सपनों में आता हूँ! तुम्हारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशियाँ भूल जाता हूँ! तु...9 वर्ष पहले
-
कविता एक सुरीली : रावेंद्रकुमार रवि का नया शिशुगीत - *सभी नन्हे साथियों को ढेर-सारा प्यार!* नए साल में मैं अभी तक सरस पायस पर कोई रचना नहीं सजा पाया था! आज अंतरजाल पर विचरण करते समय मेरी मुलाकात अनुष्का से...13 वर्ष पहले
>> मंगलवार, 13 जुलाई 2010 –
भूल-सुधार
तुमने यह सफलता अपने दम पर प्राप्त की!
मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ!
उक्त दो वाक्यों को पढ़कर मेरे संज्ञान में तो अभी तक दो ही अशुद्ध वर्तनियाँ आई हैं!
देखिए, आपके अनुसार कितनी वर्तनियाँ ठीक नहीं हैं!
एक टिप्पणी भेजें
सभी साथियों से अनुरोध है कि यदि आपकी मातृभाषा हिंदी है,
तो यहाँ अपनी टिप्पणी भी हिंदी (देवनागरी लिपि)
में ही प्रकाशित करने की कृपा कीजिए!
टिप्पणी पोस्ट करने से पहले
ई-मेल के द्वारा सदस्यता ले लिया कीजिए,
ताकि आपकी टिप्पणी प्रकाशित होने के बाद में
यहाँ होनेवाली चर्चा का पता भी आपको चलता रहे
और आप बराबर चर्चा में शामिल रह सकें!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हम भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
महत्त्व , उज्ज्वल...यही दो दिख रही हैं
बज़ से (Buzz) पद्म सिंह Padm Singh –
सबसे= सब से
उज्जवल =उज्वल
की=किया
तुमने=तुम ने
क्या मै ठीक हूँ ...?? 13 Jul 2010
बज़ (Buzz) से प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI –
उज्जवल=उज्ज्वल 13 Jul 2010
मेल से नीलम मिश्रा का संदेश (लिप्यांतरण के साथ) -
अब हम टीचर नहीं हैं ........
ab hum teacher nahi hain ........
इसलिए दिमाग में शुद्ध और अशुद्ध
isliye dimaag me shudh aur ashudh
वर्तनियाँ नहीं आतीं।
vartaniyan nahin aati.
बज़ (Buzz) से indu puri goswami (इंदु पुरी गोस्वामी) की
एक महत्त्वपूर्ण टिप्पणी –
जब मैंने आर.पी.एस.सी.का कम्पीटिशन स्कूल व्याख्याता के लिए फाईट किया था तब इंटरव्यू में मुझ से यही शब्द उज्ज्वल लिखवाया गया था.चुकी इंटरव्यू लेने वाले महोदय ने इसका उच्चारण गलत किया था तो मैंने दोनों तरह से रोल-अप बोर्ड पर लिख दिया. उनके पूछने पर मैंने बताया 'ये' जो आपने बोला,'ये' जो मुझे मालूम है.
ही हा
बस एक प्रश्न का उत्तर ना तब आया ना आज तक कही मिला.
उन्होंने पूछा था -'पुरानी हिंदी' के लेखक कौन है?'
मैंने कई हिंदी के विद्वानों से पूछा पर आज तक जवाब नही मिला. 14 Jul 2010
मेल से प्राप्त संदेश --
सही कहा आपने, दो ही अशुद्ध हैं -
उज्जवल नही "उज्ज्वल" एवं हूँ नही " हूं " होना
मेरे विचार से ठीक है.
राज नारायण
सही