उज्जवल भविष्य की कामना (समाधान)
मंगलवार, १३ जुलाई २०१० को "हिंदी का शृंगार" पर यह पोस्ट प्रकाशित हुई थी -
उज्जवल भविष्य की कामना
हम भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
महत्त्व , उज्ज्वल...यही दो दिख रही हैं
बज़ से ही प्रवीण त्रिवेदी ने बताया -
उज्जवल=उज्ज्वल 13 Jul 2010
बहुत अच्छी प्रस्तुति। धन्यवाद।
खुशी मिलती है जब कभी इस तरह से समाधान करने की शपथ ली जाँए
मुझे एक समय की बात स्मरण हो रही है मै डाँ0 हरिसिह गौर विश्वविधालय सागर मे स्नातकोत्तर अतिम बर्ष मे 1992 मे था, हमारे सहपाठी के पिताजी का निधन हो गया हम लोग उनके निवास पर सात्वना देने पहुँचे सभी औपचारिकताओ के बाद किसी की नजर उनके भवन पर पडी तो वहाँ पर अकित था (आर्शिवाद) तो पूछ लिया यह सही है या फिर (आशीर्वाद) तव कई लोगो को पता चला सही क्या है।