जंगली का विलोम क्या हो सकता है?
आज मुझे मात्र पाँच शब्दों के
विलोम शब्दों तक पहुँचने में मदद चाहिए!
मस्तिष्क पर बहुत ज़ोर देने पर भी मुझे तो याद नहीं आए!आप भी प्रयास करके देखिए किमात्र स्मृति के आधार परआप इनमें से कितने शब्दों के विलोम शब्द बता सकते हैं --1. चीत्कार2. खंडन3. उत्कर्ष4. ऋणी5. जंगली
1. चीत्कार -
2. खंडन - मंडन
3. उत्कर्ष - अपकर्ष
4. ऋणी - उऋण
5. जंगली -सभ्य
चित्कार - कानाफूसी ?
मेल द्वारा प्राप्त नीलम मिश्रा जी का संदेश --
1)नहीं पता
२)मंडन
३)अपकर्ष
४)उरिणी
५)सभ्य
प्रयास है देखिये
बज़(Buzz)से -
पद्म सिंह Padm Singh – एक अन्दाजिफिकेशन -
चीत्कार- सीत्कार
खंडन- मंडन
उत्कर्ष- अपकर्ष
ऋणी - उऋणी
जंगली - सभ्य 6 Jul 2010
रावेन्द्र कुमार जी अगर मेरी बात को अन्यथा न लें तो कुछ कहना चाहूंगी.
कहूँ क्या ?????.आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है आपके पूछे हुए प्रशन भी अच्छे लगते हैं पर सही जवाब क्या है वो पता नहीं लगता है. क्या आप ऐसा नहीं कर सकते की जब नई पोस्ट डालें तो पहले पुरानी पोस्ट का सही जवाब लिख दें. अगर आप किसी कारणवश ऐसा नहीं करते हैं तो क्या आप मुझे सही जवाब मेल कर सकते हैं मेरी भाषा सुधरने के लिए
बहुत बहुत आभार
चीत्कार = गहन मौन
खंडन = मन्डन
उत्कर्ष = अपकर्ष
रिणी = दाता, रिणदाता, साहूकार,
जंगली = सभ्य, शहरी,नागरिक, पालतू