महिला कवियित्री को मिला "प्रियदर्शिनी" पुरुस्कार (समाधान)
रविवार, १७ जनवरी २०१० को "हिंदी का शृंगार" पर यह पोस्ट प्रकाशित हुई थी -
निम्नांकित वाक्य
एक में अनेक दिखाने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है -
"महिला कवियित्री सुश्री सरोज़ वाला को
अपनी कविता "श्रृंगार-बर्षा" के लिए
इस बर्ष का "प्रियदर्शिनी" पुरुस्कार दिया गया!"
क्या आप दिखा सकते हैं?
----------------------------------------------------------------------
Read more...सबसे पहले राज भाटिय़ा ने सुश्री सरोज़ वाला को बधाई देते हुए कहा - बहुत सुंदर हमारी तरफ़ से बधाई उन्हे
इसके बाद शरद कोकास ने व्यंग्य कसा - पहले ही कवयित्री और उस पर से महिला ? वाह वाह । अरे भाई हमारे यहाँ की हिन्दी ऐसी ही है ।
उड़न तश्तरी का कथन भी व्यंग्यात्मक ही रहा - अब क्या मीन मेख निकालें..पुरुस्कार तो मिल ही गया... :)
मुरारी पारीक ने कुछ त्रुटियाँ बताने का त्रुटिपूर्ण प्रयास किया - कवियत्री सुश्री सरोज बाला ,वर्षा, प्रियदर्शनी पुरुष्कार!!
डॉ. श्याम गुप्त का प्रयास कुछ-कुछ सही था - महिला= नहीं होना चाहिये, कवियित्री =कवयित्री, अपनी -नहीं होना चाहिये दूसरे की कविता पर थोडे ही मिलेगा ,वाला= बाला, श्रृंगार अशुद्ध है=शृंगार, पुरुष्कार = पुरस्कार , बर्षा = वर्षा, बर्ष= वर्ष, प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्रिय दिखने के लिये मिला या कोई सन्स्था है ??
बबली और श्रद्धा जैन ने भी राज भाटिय़ा की तरह सरोज़ वाला को बधाई दी - बहुत सुन्दर ! बधाई!
समाधान डॉ. रूपचंद्र शास्त्री मयंक ने सही समाधान प्रस्तुत किया - 01. कवयित्री के साथ "महिला" नही होना चाहिए!
02. कवियित्री के स्थान पर "कवयित्री" होना चाहिए!
03. सरोज़ में नुक्ता नही होगा, सही शब्द "सरोज" है!
04. वाला के स्थान पर "बाला" होना चाहिए!
05. अपनी के स्थान पर "उनकी" होना चाहिए!
06. श्रृंगार के स्थान पर "शृंगार" होना चाहिए!
07. बर्षा के स्थान पर "वर्षा" होना चाहिए!
08. बर्ष के स्थान पर "वर्ष" होना चाहिए!
09. प्रियदर्शिनी के स्थान पर "प्रियदर्शनी" होना चाहिए!
10. पुरुस्कार के स्थान पर "पुरस्कार" होना चाहिए!डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक को हिंदी का सही शृंगार करने के लिए बधाई! ----------------------------------------------------------------------